Thursday, January 23, 2025

NCL : सीएमडी भोला सिंह की बीना एवं ककरी परियोजना में दस्तक, कहा- खदान सुरक्षा एवं कोविड सुरक्षा के साथ करें उत्पादन

खदान निरीक्षण के दौरान सीएमडी एनसीएल ने खदान सुरक्षा एवं कोविड से सुरक्षा के साथ उत्पादन पर विशेष ज़ोर दिया। बीना क्षेत्र के दौरे पर सीएमडी ने ड्रैगलाइन के संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश दिये।

सिंगरौली, 12 जनवरी। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी भोला सिंह ने बुधवार को एनसीएल की बीना एवं ककरी परियोजनाओं का दौरा किया। इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/ संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : टेक्नो ने 5000mAh बैटरी और 6.52 डिस्प्ले वाले अपने पहले डिवाइस पीओपी 5 एलटीई के साथ पीओपी सीरीज किया लॉन्च 

खदान निरीक्षण के दौरान सीएमडी एनसीएल ने खदान सुरक्षा एवं कोविड से सुरक्षा के साथ उत्पादन पर विशेष ज़ोर दिया। बीना क्षेत्र के दौरे पर सीएमडी ने ड्रैगलाइन के संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही संविदा कर्मियों के लिए कल्याण सुविधाओं पर ज़ोर दिया ओर बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया करवाने हेतु परियोजना प्रबंधन को निर्देशित किया । इस अवसर पर परियोजना के उत्कृष्ट कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया ।

सीएमडी एनसीएल ने ककरी परियोजना की खदान का भी दौरा किया और परियोजना के उत्पादन, प्रेषण की स्थिति को जाना व अधिकारियों के साथ भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की। इस दौरान वे ककरी के उत्तरी व दक्षिणी भाग भी गए और परियोजना प्रबंधन को मशीनों की उपलब्धता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान कर्मियों से रूबरू होते हुए सीएमडी एनसीएल ने कोविड-19 से बचाव एवं जागरूकता हेतु कार्यस्थल एवं आवासीय परिसरों में कोविड अनुरूप व्यवहारों के पूर्ण पालन का आह्वान भी किया ।

इसे भी पढ़ें : आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि 15 मार्च और ऑडिट रिपोर्ट की 15 फरवरी तक बढ़ायी गई

गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष में एनसीएल की बीना परियोजना का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 9.5 मिलियन टन है, जबकि ककरी परियोजना का वार्षिक उत्पादन 2 मिलियन टन है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

- Advertisement -
1,807FansLike
887FollowersFollow

पॉवर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर के दो कार्यालयों को मिला आईएसओ 9001...

भोपाल, जनवरी 22, 2025 :  मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के मुख्यालय जबलपुर के दो कार्यालयों मुख्य अभियंता उत्पादन भंडार और मुख्य अभियंता संचालन संधारण-जल...

Exclusive content

More article

- Advertisement -