सिंगरौली, 29 अप्रेल। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की सिंगरौली स्थित अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने मंगलवार को अपनी निगाही परियोजना में 20 क्यूबिक मीटर क्षमता की इलेक्ट्रिक रोप शॉवल (electric rope shovel) का उद्घाटन किया।
देश की पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित इस 20 क्यूबिक मीटर क्षमता की इलेक्ट्रिक रोप शॉवल की आपूर्ति भारत सरकार के ’आत्मनिर्भर भारत’ विजन के अनुरूप सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘बीएमएल’ (BEML) द्वारा की गई है।
एनसीएल की निगाही परियोजना में आयोजित उद्घाटन समारोह में कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी एम प्रसाद, बीईएमएल के सीएमडी शांतनु रॉय, सीआईएल के निदेशक (एचआर) विनय रंजन, सीआईएल के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक वीसी के माध्यम से जुड़े।
इस अवसर एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (एचआर), मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन), जितेंद्र मलिक, निगाही तथा एनसीएल मुख्यालय के अधिकारीगण, श्रम संघ प्रतिनिधि व कर्मचारीगण कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में बीईएमएल के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
4.45 मिलियन क्यूबिक मीटर की वार्षिक उत्पादन क्षमता रखने वाली यह पर्यावरण अनुकूल मशीन ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से सुसज्जित है, जो शून्य कार्बन उत्सर्जन सुनिश्चित करती है।
इस मशीन में बेहतर दक्षता और नियंत्रण के लिए उन्नत आईजीबीटी-आधारित एसी ड्राइव तकनीक है। साथ ही यह मशीन ऑपरेटर की सहूलियत हेतु पूरी तरह से वातानुकूलित आरायमदायक केबिन व नवीनतम उन्नत सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित है।
पिछले वर्षो में एनसीएल ने ड्रैगलाइन, 20 क्यूबिक मीटर क्षमता के शॉवेल और 190 टन क्षमता के डंपर और कई नए उपकरणों के अपने बेड़े में शामिल कर भविष्य की नीव मजबूत की है।
इस नई इलेक्ट्रिक रोप शॉवेल की तैनाती से एनसीएल की उत्पादन क्षमताओं को और मजबूत मिलेगी व उच्च उत्पादकता एवं सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
  • Website Designing