सिंगरौली, 09 जुलाई। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने सतत खनन की नीतियों के तहत वर्ष 2022-23 में 549.02 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 7.7 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा है। पौधारोपण के लिए खदान के अधिभार डंप व समतल भूमि के साथ ही वन विभाग की मदद से खदान के बाहर भी भूमि भी निर्धारित की गयी है जहां बड़े स्तर पर स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे।
रेनूकूट वन प्रभाग से हुआ समझौता ज्ञापन
शुक्रवार को एनसीएल ने डीएफ़ओ रेनूकूट मन मोहन मिश्र के साथ उत्तर प्रदेश में स्थित बीना, खड़िया, कृष्णशिला और दुधिचुआ खदानों के अधिभार पर 100 हेक्ट. में 244375 पोधों के रोपण तथा 4 साल तक रख रखाव के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
इसी के साथ एनसीएल ने खदान क्षेत्र के बाहर पौधारोपण के लिए रेणुकूट वन प्रभाग को 100 हेक्टेयर में 73400 पौधे लगाने का कार्यादेश भी जारी किया।
कार्यक्रम के दौरान मन मोहन मिश्र, डीएफ़ओ रेनूकूट, नवनीत कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रेनूकूट, संजय कुमार शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी रेनूकूट फॉरेस्ट डिविशन तथा एनसीएल की ओर से एचबी शिंदे, विभागाध्यक्ष (पर्यावरण और वन), ए शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक (खनन) तथा डीके सैनी, उप प्रबंधक (पर्यावरण) उपस्थित रहे।
MPRVVN के साथ किया अनुबंध
शनिवार को एनसीएल ने मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम (MPRVVN) के साथ मध्यप्रदेश में स्थित एनसीएल की खदानों अमलोरी, ब्लॉक-बी, निगाही, दुधिचुआ, जयंत और झिंगुरदा में स्थित अधिभार व समतल क्षेत्र में 129.02 हेक्टेयर भूमि पर 315050 पोधों के रोपण तथा 4 साल तक रख रखाव के लिए एमओयू किया है।
इसके साथ ही एनसीएल ने खदान क्षेत्र के बाहर पौधारोपण के लिए एमपीआरवीवीएन को 220 हेक्टेयर में 137500 पौधे लगाने के लिए कार्यआदेश जारी किया है।
कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम की ओर से डीएफओ, सीधी अनिल चोपड़ा, परियोजना रेंज अधिकारी, निगाही, आरके पांडे, परियोजना रेंज अधिकारी, दुधिचुआ एसएन शुक्ला उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि कंपनी ने अपनी स्थापना से लेकर अभी तक लगभग 2.53 करोड़ पौधे लगाए हैं। कंपनी पर्यावरण संरक्षण के तहत डंप पुनर्स्थापना, पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली, इको पार्क का निर्माण जैसे अनेक कार्य कर रही है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …