नई दिल्ली, 15 अप्रेल। कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) द्वारा वित्तीय वर्ष 2020- 21 एवं 2021- 22 के प्रदर्शन के आधार पर कोयला खदानों की स्टार रेटिंग (Star Rating) जारी की है।

कोयला मंत्रालय के अधीन आने वाले कोल कंट्रोलर (Coal Controller’s) द्वारा खदानों का आकलन कर अंक प्रदान किए जाते हैं। स्टार रेटिंग में सीआईएल की अनुषांगिक कंपनियों, SCCL एवं कैप्टिव की कुल 373 खदानों को रेटिंग के लिए सूचीबंद्ध किया गया है। इसमें अंडरग्राउंड माइंस, ओपनकास्ट माइंस तथ मिक्स माइंस सम्मिलित है।

24 माइंस को 5 स्टार

कुल 24 खदानों को 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। इनमें 15 माइंस सीआईएल एवं एससीसीएल की हैं तथा 9 कैप्टिव माइंस है।

NCL ने मारी बाजी

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की सर्वाधिक 6 OC माइंस (Nigahi, Krishnashila, Amlohri, Bina, Khadia) को 5 स्टार रेटिंग मिली है। जबकि एनएलसीआईएल की 4 तथा बीसीसीएल, एमसीएल, एसईसीएल की एक- एक खदान को 5 स्टार रेटिंग से नवाजा गया है। इसी तरह डब्ल्यूसीएल की Adasa एवं एमसीएल की Ananta खुली खदान को 5 स्टार रेटिंग मिली है।

देखें 2021- 22 में सीआईएल की किस अनुषांगिक कंपनी की मितनी माइंस को कौन सी रेटिंग मिलीः

 

 

  • Website Designing