नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना के महाप्रबंधक जय प्रकाश द्विवेदी को कोल इंडिया की नागपुर स्थित अनुषंगी डबल्यूसीएल के निदेशक तकनीकी के लिए चुना गया है। शनिवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड द्वारा उनके नाम की संतुति की गई ।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया की इस कंपनी में माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर के 211 पदों के लिए निकली भर्ती
श्री द्विवेदी एनसीएल की बड़ी परियोजनाओं में से एक निगाही परियोजना का कार्यभार कुशलता से संभाल रहे थे, उन्होने एनसीएल में शुरुआत वर्ष 2018 में अमलोरी कोयला क्षेत्र से की थी। उसके पहले श्री द्विवेदी कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के कोरबा कोयला क्षत्र के महाप्रबंधक थे।
ओपनकास्ट एवं अंडरग्राउंड कोयला खनन में 35 वर्षों का अनुभव रखने वाले श्री द्विवेदी ने वर्ष 1986 में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद इसी वर्ष बतौर माइनिंग इंजीनियर कोल इंडिया में अपनी सेवाओं की शुरुआत की। उन्होंने लगभग 28 वर्ष एसईसीएल में और 4 वर्ष ईसीएल में अपनी सेवाएं दीं।
इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों के वेतन में इतने फीसदी की हो सकती है बढ़ोतरी
अपनी प्रोफेशनल कार्यक्षमता को लगातार निखारे जाने में यकीन रखने वाले श्री द्विवेदी चीन, फ्रांस एवं दक्षिण अफ्रीका सहित देश-विदेश में कई प्रतिष्ठित प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं तथा उन्हें इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया द्वारा “बेस्ट इंजीनियर अवॉर्ड” सहित उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई अन्य पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …