बीएमएस से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने एक जून तक जेबीसीसीआई की मानकीकरण समिति की बैठक आहुत करने सीआईएल चेयरमैन को पत्र लिखा है।
महामंत्री सुधीर घुरडे ने इस पत्र में कहा है कि कोयला मंत्रालय द्वारा नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए जेबीसीसीआई- XI के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करने स्वीकृति प्रदान की है। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने भी पूर्व में भी स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक के लिए पत्र लिखा। बावजूद इसके अभी तक बैठक आयोजित नहीं जा सकी है। बैठक में हो रही देरी से कामगारों में असंतोष पनप रहा है। ऐसे में औद्योगिक शांति भंग होने की संभावना।
श्री घुरडे ने कहा है कि एक जून तक मानकीकरण समिति की बैठक नहीं बुलाई गई तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। इसकी जवाबदारी सीआईएल प्रबंधन की होगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …