नई दिल्ली। नीट और जेईई के बारे में जितनी भी अटकलें लगाईं जा रही थी, उस पर विराम लग गया है। जानकारी मिली है कि नीट और जेईई की परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएगी। इसके लिए तय तारीख पर ही एग्जाम कराने के आदेश दिए गए हैं।
JEE (Main) exam to be held from 1st to 6th September and NEET (UG) on 13th September: National Testing Agency pic.twitter.com/ttHzCSQ3RF
— ANI (@ANI) August 21, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था – नहीं टाली जा सकती परीक्षाएं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोरोना के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। लेकिन हम अपनी जिंदगी नहीं रोक सकते। कोर्ट ने कहा था कि छात्रों के भविष्य के साथ भी समझौता नहीं किया जा सकता। इसलिए परीक्षाएं तय की गई तारीख पर ही होंगी।
प्रेस रिलीज में कही गई ये बात
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने आज प्रेस रिलीज जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जेईई और नीट की परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएगी। इसलिए जेईई मेन्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार, जेईई मेन्स की परीक्षाएं 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच होंगी।
वहीं नीट की परीक्षाओं की भी तारीख तय कर ली गई है। नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी जिसमें 15,97,433 छात्र शामिल होंगे। इसका एडमिट कार्ड जल्दी ही जारी किया जाएगा।