विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और नेपाल की विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा के बीच सोमवार (19, अगस्त) को द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई।आपको बता दें, नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा 22 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री की यह यात्रा भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई मुलाकात के बाद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्ता के दौरान ऊर्जा, व्यापार, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के विकास सहित बहुमुखी सहयोग पर चर्चा हुई। यह जानकर खुशी हुई कि नेपाल भारत को लगभग 1000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा, जो हमारी साझेदारी में एक नया मील का पत्थर है। हमारी नेबरहुड फर्स्ट नीति और अद्वितीय लोगों से लोगों और सांस्कृतिक जुड़ाव हमारे संबंधों को आगे बढ़ाते रहे हैं।

नेपाल की विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हमने द्विपक्षीय हितों, नेपाल-भारत संबंधों के विभिन्न पहलुओं और आपसी सहयोग के आदान-प्रदान पर चर्चा की। हमें विश्वास है कि यह यात्रा नेपाल और भारत के बीच सदियों पुराने रिश्ते को और मजबूत करेगी।

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा 22 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री की यह यात्रा भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

दरअसल नेपाल भारत की पड़ोसी प्रथम नीति में प्राथमिकता वाला भागीदार है। आगामी यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा और समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी और हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

  • Website Designing