Reliance AGM 2023 : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार को कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) 1.2 लाख करोड़ रुपये के नेटवर्थ के साथ पूंजीकृत है। उन्होंने दावा किया कि यह दुनिया में सबसे अधिक पूंजी के साथ शुरुआत करने वाले वित्तीय सेवा मंचों में शामिल है।

कंपनी की वार्षिक आमसभा में अंबानी ने कहा कि JFSL उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों के लिए सर्वव्यापी पेशकश के साथ अपने भुगतान के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी, जिससे भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, “JFSL उत्पाद न केवल उद्योग की मौजूदा कंपनियों को टक्कर देंगे, बल्कि ब्लॉकचेन-आधारित मंच’ और CBDC जैसी खूबियों का भी इस्तेमाल करेंगे।’

अंबानी ने कहा, “JFSL सरल, ‘स्मार्ट’, सामान्य स्वास्थ्य बीमा पेश करने के लिए बीमा क्षेत्र में भी प्रवेश करेगी।” उन्होंने कहा कि जियो और खुदरा की तरह, JFSL भी ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेगी। अंबानी ने कहा, “यह अत्यधिक पूंजी-गहन कारोबार है। रिलायंस ने शुरुआत में दुनिया के सबसे अधिक पूंजी वाले वित्तीय सेवा मंचों में से एक बनाने के लिए JFSL को 1,20,000 करोड़ रुपये के कुल नेटवर्थ के साथ पूंजीकृत किया है।”