सिंगरौली, 04 फरवरी। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की बीना परियोजना में शुक्रवार को कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने 6.4 क्यूबिक मीटर क्षमता के पेलोडर को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र की उर्जा सुरक्षा के कार्य में नियोजित किया।
इसे भी पढ़ें : जेबीसीसीआई की तृतीय बैठक के लिए प्रबंधन ने दिए केवल चार घण्टे
पेलोडर की कोयले को ट्रक, रेलवे रेक, डंपर इत्यादि में लोड कर इसे उपभोक्ता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इन नई मशीनों की तैनाती से कंपनी को सुरक्षा के साथ परियोजनाओं के विस्तार में मदद मिल रही है।
इस अवसर पर डॉ सिन्हा ने इस आधुनिक एवं क्षमतावान पेलोडर के बीना के मशीनी बेड़े में शामिल होने पर सभी कर्मियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि इसकी मदद से बीना क्षेत्र क्षमता बढ़ेगी। डॉ सिन्हा ने कहा कि बीना क्षेत्र की उत्पादन व प्रेषण क्षमता को 9 मिलियन से 14 मिलियन बढ़ाने में नई मशीनों की अहम भूमिका रहेगी।
एनसीएल कोल इंडिया की अग्रणी अनुषंगी कंपनी है जिसकी 10 खुली खदानों में 1250 से अधिक भारी मशीनें तैनात हैं । कंपनी 2023-24 तक कोल इंडिया के 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन में योगदान देने के लिए भारी मशीनों की खरीद पर लगभग 3000 करोड़ का निवेश कर रही है जिससे देश की ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : SECL : निदेशक एसएम चौधरी ने बेस्ट सीएफओ का पुरस्कार किया ग्रहण
गौरतलब है कि एनसीएल के बीना क्षेत्र ने चालू वित्त वर्ष में 9.50 एमटी लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 7.55 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ 7.79 मिलियन टन उत्पादन किया है। साथ ही एनसीएल ने अभी तक 4.16 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 99.60 मिलियन टन उत्पादन तथा लगभग 16 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ 104.73 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …