New tax system : देश में आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है। यह वो दिन होता है टैक्स के लिहाज से आपका साल खत्म हो जाता है और नए वित्त वर्ष की शुरुआत होती है। यानी आपकी जो भी आमदनी या खर्च 31 मार्च तक हुई उसी के लिहाज से आपको बीते हुए साल का टैक्स सरकार को चुकाना है। जो आमदनी या खर्च आप एक अप्रैल के बाद से करेंगे उसका हिसाब अगले साल होगा। क्या आप जानते हैं कि एक अप्रैल के बाद और क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

देश में नई कर व्यवस्था लागू

जी हां, आज एक अप्रैल से देश में नई कर व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके तहत 12 लाख तक की आमदनी तक आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। वेतन भोगी 75000 रुपये तक की मानक कटौती के लिए भी पात्र होंगे। यानी पौने तेरह लाख तक कोई भी टैक्स नहीं देना होगा।

आज से केंद्र सरकार की एकीकृत पेंशन योजना लागू

जो मोबाइल नंबर प्रभावी नहीं हैं उसके जरिए यूपीआई पेमेंट नहीं हो पाएगा। एक अप्रैल 2025 से केंद्र सरकार की एकीकृत पेंशन योजना लागू हो जाएगी। जीएसटी पोर्टल पर मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन की शुरुआत होगी जो ज्यादा सुरक्षित है।

50 लाख से ज्यादा की खरीद बिक्री पर टीसीएस नहीं काटना पडे़गा

वहीं 50 लाख से ज्यादा की खरीद बिक्री पर टीसीएस नहीं काटना पडे़गा। एक अप्रैल के बाद 15 वर्ष से ज्यादा पुरानी गाड़ियों पर ईंधन भरने की अनुमति नहीं होगी।

जीएसटी संबंधी गड़बड़ियों को रोकने के लिए नए नियम प्रभावी

जीएसटी संबंधी गड़बड़ियों को रोकने के लिए एक अप्रैल 2025 से नए नियम प्रभावी हो रहे हैं। 10 करोड़ से ज्यादा के सालाना टर्नओवर पर कारोबारियों को नए इनवॉइस पोर्टल पर ई-इनवॉइस अपलोड करना जरूरी हो जाएगा। ये ई-इनवॉइस बिक्री के एक माह के भीतर ही अपलोड करना जरूरी है। पहले ऐसी कोई भी समय सीमा नहीं थी।

  • Website Designing