सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) का अग्निशमन सेवा विभाग, संयंत्र के अंदर और बाहर किसी भी आपात स्थिति के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहता है। संयंत्र की अग्नि सुरक्षा के मामले में बीएसपी प्रबंधन काफी सतर्क है। अग्निशमन सेवा विभाग ने हाल ही में कुल 3 टेंडर खरीदा है, जिसमें 1 फोम टेंडर और 2 कम्बाइन फायर टेंडर शामिल है। इसके साथ ही 3 बुलेट की भी खरीदी की गई है।

अग्निशमन सेवा विभाग, इन अग्निशमन वाहनों की खरीद के साथ ही अपने वेहिकल फ्लीट को मजबूत करने और किसी भी आगजनी की आपात स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त रूप से स्वयं को तैयार रखे हुए है।

इन अग्निशमन वाहनों, अग्निशमन जिम और 3 बुलेटस् का उद्घाटन संयंत्र के सेंट्रल फायर स्टेशन में निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप एवं कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी सहित मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) पी के सरकार, बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी और अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

यह परियोजना, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री बी के महापात्रा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया। इस सम्पूर्ण परियोजना का समन्वयन एवं कार्यान्वयन डिप्टी सीएफओ श्री संजय धवस के द्वारा किया गया। इस उद्घाटन में कमीशनिंग गतिविधि के दौरान डिप्टी सीएफओ अमित काटरे, रखरखाव अनुभाग, जी एस एस किरण एवं अन्य सभी अग्निशमन सेवा अधिकारी का सहयोग रहा। इसके अलावा पीपी एंड ई,एम एम (आईपीएम), ईडीडी, प्रोजेक्ट कमर्शियल, प्लांट गैराज, निरीक्षण एवं स्टोर जैसे विभिन्न विभागों की सक्रीय भागीदारी सराहनीय रही।

इस अवसर पर अग्निशमन सेवा विभाग ने फायर-फाइटर्स के फिटनेस का ध्यान रखते हुए आतंरिक संसाधन से बने फायर-फाइटर्स जिम का भी उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात अग्निशमन वाहनों एवं बुलेट की पूजा की गई। इसके बाद अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा इन नए अग्निशमन वाहनों की ताकत का प्रदर्शन किया गया। फोम टेंडर और कम्बाइन टेंडर नॉर्मल कम हाई प्रेसर पंप से सुसज्जित है, जिसमें 10 बार पर 3000 एलपीएम और 40 बार पर 250 एलपीएम का डिस्चार्ज होता है। वॉटर कम फोम मॉनिटर जेट फॉर्म में 10 किग्रा/सेमी2 पर 60 मीटर तक पानी और फोम डिस्चार्ज कर सकता है। वाहनों में स्थापित हाई प्रेसर होज़ रील, हाई प्रेसर पर जेट और स्प्रे उत्पन्न कर सकती है।

कम्बाइन फायर टेंडर में पानी की क्षमता 9000 लीटर, फोम टैंक की क्षमता 1000 लीटर एवं डीसीपी 250 किग्रा है। जबकि फोम टेंडर में पानी की टंकी की क्षमता 4000 लीटर है और फोम टैंक की क्षमता 500 लीटर है। ये दोनों वाहन हर तरह की आग को काबू कर पाने के लिए कारगर हैं। वाहन में नवीनतम बचाव उपकरण जैसे दरवाजा खोलने वाला कॉम्बी टूल, श्वास उपकरण सेट, चेनसॉ, टॉर्च, स्ट्रेचर, ऑक्सीजन पुनर्जीवन सेट आदि उपलब्ध हैं। ये उन्नत अग्निशमन और बचाव उपकरण अग्निशमन सेवा विभाग को किसी भी आपातकालीन कॉल से प्रभावी ढंग से निपटने में सहायता करेंगे।

  • Website Designing