वाराणसी, 30 मई। ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में दायर याचिकाओं की सस्टेंब्लिटी को लेकर वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों (हिंदू और मुस्लिम पक्ष) ने अपनी-अपनी दलीलें पेश की गई। जिसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तारीख तय की। दरअसल, जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में 2 घंटे तक सुनवाई हुई। इसके बाद जज ने अगली सुनवाई के लिए नई तारीख दे दी।
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी स्थल में दैनिक पूजा की अनुमति मांगने वाली पांच हिंदू महिलाओं की याचिका पर अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना और अब 4 जुलाई को आगे की सुनवाई होगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …