गुरुग्राम, 10 अप्रैल, 2025: निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने हैट्रिक कार्निवल (‘Hatrick Carnival’) लॉन्च करने का एलान किया है। देशभर में 1 से 30 अप्रैल, 2025 तक चलने वाले इस कार्निवल के तहत लिमिटेड टाइम ऑफर्स प्रदान किए जाएंगे। इससे देशभर में मौजूदा क्रिकेट सीजन का उत्साह और बढ़ दिखेगा। इस अनूठे कैंपेन के तहत बेनिफिट्स की हैट्रिक का मौका मिलेगा। इस ऑफर के साथ यह निसान की गाड़ियों को घर लाने का सबसे शानदार मौका है।

हैट्रिक कार्निवल के दौरान निसान की खरीद पर ग्राहकों को निम्नलिखित लाभ मिल सकते हैं:

  • 10,000 रुपये तक के कार्निवल बेनिफिट के साथ कुल 55,000 रुपये तक का लाभ
  • हर खरीद के साथ एक सोने का सिक्का मिलेगा, जिससे यह अपने आप में एक शानदार फेस्टिव एवं क्रिकेट सीजन ऑफर बन गया है

इस घोषणा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए निसान मोटर इंडिया डिजिटल, प्रिंट, इन्फ्लूएंसर आउटरीच और ओओएच के माध्यम से 360 डिग्री मीडिया कैंपेन भी चला रही है। इससे अधिकतम विजिबिलिटी एवं एंगेजमेंट सुनिश्चित होगा।

हैट्रिक कार्निवल के साथ निसान क्रिकेट सीजन के उत्साह को अपने कस्टमर टचपॉइंट्स तक लेकर आई है। ग्राहकों को ज्यादा रिवार्डिंग एवं यादगार ऑनरशिप एक्सपीरियंस दिया जा रहा है, जिससे वे नए उत्साह के साथ देश को एक धागे में जोड़ने वाले खेल का आनंद उठा सकेंगे। इसके तहत पूरे भारत में निसान के सभी डीलरशिप पर क्रिकेट थीम वाली गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिससे इस खेल का रोमांच हर टचपॉइंट पर महसूस किया जा सकेगा।

क्रिकेट के जुनून के साथ निसान इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ फेस्टिव बेनिफिट दे रही है। इससे यह ग्राहकों के लिए निसान डीलरशिप पर आने और अपनी पसंदीदा कार को घर ले जाने का सबसे शानदार मौका है।

वित्त वर्ष 2024-25 में 99,000 से ज्यादा यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ निसान मोटर इंडिया भारत में लगातार एवं सतत विकास के रास्ते पर बढ़ रही है। पिछले सात साल में प्रदर्शन की दृष्टि से यह निसान के लिए सबसे शानदार साल रहा है।

इस साल एक बार फिर नई निसान मैग्नाइट की सफलता देखने को मिली। यह घरेलू कारोबार में निसान का महत्वूपर्ण मॉडल बना हुई है। सालभर में 28,000 से ज्यादा यूनि्टस की बिक्री और 20 नए बाजारों के साथ कुल 65 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के साथ निर्यात का कुल आंकड़ा 71,000 यूनिट्स के पार पहुंच गया। इससे निसान के लिए भारत एक्सपोर्ट हब बनकर सामने आया है।

  • Website Designing