दिग्गज जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निसान इस समय भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट का आकलन कर रही है और भारत में ईवी लॉन्च करने की संभावनाओं का अध्ययन कर रही है।
भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलने और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बंपर मांग के बीच जापानी निसान ने इस सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की ठान ली है।
हालांकि, कंपनी ने अब तक आधिकारिक तौर पर अपने ई-व्हीकल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले महीने यह कार लॉन्च हो सकती है। निसान भारतीय मार्केट के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के साथ ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने का भी लक्ष्य रखने का प्लान बना रही है।
जापानी कंपनी के पास इस समय अपने लाइनअप में कई ईवी हैं, जो यूरोपियन मार्केट सहित कई बाजारों में बिक्री पर हैं। हाल ही में निसान ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मॉडल को इंट्रोड्यूस किया है, जो कि कंपनी की सस्ती हैचबैक निसान Micra पर बेस्ड होगी और इसे नई CMF-BEV प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा।
अपनी कारों के इलेक्ट्रिफिकेशन के बास्ते Renault-Nissan और Mitsubishi ने पार्टनरशिप में 23 बिलियन यूरो निवेश करने का ऐलान किया है, जो कि अगले 5 साल में ये तीनों कंपनियां ईवी सेगमेंट से जुड़ीं योजनाओं और क्रियान्वयन पर खर्च करेगी।
निसान के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अश्वनी गुप्ता ने कहा कि इस बिल्कुल नए मॉडल को निसान ने डिजाइन किया है और इसकी इंजीनियरिंग और उत्पादन का काम निसान का होगा, जिसके लिए नए कॉमन यानी संयुक्त प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। इस समझौते का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जाएगा, लेकिन निसान-नेस बरकरार रखी जाएगी।
Nissan के चेन्नई स्थित प्लांट में उत्पादित मॉडल को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से यह अकेले भारत में 78,000 लोगों ने इसकी बुकिंग की है। वहीं, इस कार की 6,344 यूनिट को विदेशों में बिक्री के लिए भेजा गया है। भारतीय ग्राहकों के अलावा कुछ अन्य देशों में भी इसे ग्राहकों से खूब प्यार और समर्थन मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …