NMDC-Ltd
NMDC-Ltd

सरकार NMDC में ऑफर फॉर सेल के जरिए 7.49 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 3800 करोड़ रुपए जुटाएगी। सरकार डिसइनवेस्टमेंट का टारगेट पूरा करने के लिए यह हिस्सेदारी बेच रही है।

डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट सेक्रेटरी तुहीन कांत पांडे ने सोमवार को ट्वीट करके बताया, “नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए NMDC का ऑफर फॉर सेल मंगलवार 6 जुलाई को खुलेगा। सरकार अपनी 4 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेचेगी और 3.49 फीसदी के लिए ग्रीन शू ऑप्शन जारी करेगी।”

NMDC ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि 4 फीसदी प्रमोटर स्टेक बेचा जाएगा। इसके अलावा 3.49 फीसदी हिस्सेदारी अलग तरीकों से बेचा जाएगा।

नॉन रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ऑफर फॉर सेल मंगलवार 6 जुलाई को खुलेगा। ऑफर फॉर सेल के लिए फ्लोर प्राइस 165 रुपए प्रति शेयर तय है। सोमवार को NMDC के शेयर 4.1 फीसदी गिरकर 175.3 रुपए पर बंद हुए हैं।

फिस्कल ईयर 2022 का पहला विनिवेश सरकार ने मई में किया था। इस साल मई में सरकार ने एक्सिस बैंक में अपनी 1.95 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 3994 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एक्सिस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) के तहत थी।

कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से फिस्कल ईयर 2020 में सरकार को विनिवेश लक्ष्य हासिल करने में देर हो सकती है।

  • Website Designing