उत्तर कोरिया (North Korea) ने देश के पूर्वी तट के पास समुद्र में एक मध्यम दूरी की मिसाइल दागी। उसने हाल ही में एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल और अपने पहले सैन्य जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया था जिसके बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था।
जापान और दक्षिण कोरिया सहित पड़ोसी देशों ने बताया कि उन्हें उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण का पता चला है। दक्षिण कोरिया की सेना ने एक बयान में बताया कि उनके देश ने जापान और अमरीका के साथ मिलकर मिसाइल का विश्लेषण किया।
जापान के रक्षा मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन बताते हुए इस प्रक्षेपण की आलोचना करते हुए कहा कि मिसाइल ने कम से कम 50 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई के साथ लगभग एक हजार किलोमीटर की उड़ान भरी और जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर जा कर गिरी।