North Korea fired ballistic missile : दक्षिण कोरिया (South Korea) के संयुक्त रक्षा प्रमुख ने कहा कि उत्तर कोरिया (North Korea) ने आज सवेरे कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से दूर प्योंगयॉग के निकट मध्यम दूरी अथवा लंबी दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी है।
जापान के रक्षामंत्री यासुकाजु हमादा ने कहा कि यह मिसाइल अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल-आई सी बी एम का एक रूप हो सकती है।
उन्होंने कहा कि मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर आकर गिरी। जापान सरकार ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण से बचने के लिए देश के उत्तरी क्षेत्र में होकाइडो के निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरी