दक्षिण कोरिया के सैन्य प्रमुख ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने आज चीन और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच स्थित समुद्र में कई क्रूज मिसाइलों का प्रक्षेपण किया है।
तीन दिन पहले ही, उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया था, जिसके बाद दक्षिण कोरिया के साथ उसके संबंध और तनावपूर्ण हो गए थे। उत्तर कोरिया की आक्रामक कार्रवाई से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया और अमरीका के बीच रक्षा सहयोग मजबूत किये जाने के बाद उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलों का परीक्षण किया है।
इससे पहले, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने परमाणु हथियारों सहित अन्य हथियारों का भंडार बढ़ाने की घोषणा की थी। जवाब में, दक्षिण कोरिया और अमरीका ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया और इस क्षेत्र में अमरीकी सामरिक उपकरणों की भी तैनाती की है।