उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रूस के रक्षामंत्री सेर्गेई शोइगु के साथ मुलाकात की। बृहस्पतिवार को उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने खबर दी कि दोनों नेताओं ने रक्षा तथा क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
शोइगु की यात्रा ऐसे समय में हुई है जब उत्तर कोरिया अपने संघर्षविराम की 70 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस संघर्षविराम ने 1950 से 53 के कोरियाई युद्ध की शत्रुता को समाप्त किया।
किम जोंग उन ने इस समारोह में उपस्थित पोलित ब्यूरो के सदस्य ली हॉन्गझोंग के नेतृत्व वाले एक चीनी प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की। ली ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का एक व्यक्तिगत पत्र किम को दिया।
किम ने कोरियाई युद्ध के दौरान चीन के ऐतिहासिक समर्थन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। दोनों देश अपनी मित्रता और एकजुटता को सशक्त करने पर सहमत हुए।