नई दिल्ली, 09 मार्च। सेवानिवृत्त कोयला कामगारों को अब एक हजार रुपए न्यूनतम पेंशन मिलेगी। कोयला खान भविष्य निधि संगठन
ट्रस्टी बोर्ड के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। इसका लाभ 1.2 लाख रिटायर कोयला कामगारों को मिलेगा। कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने यह जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी है।
कोयला मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि कोयला क्षेत्र में पेंशनभोगियों की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए, केंद्र सरकार ने न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर रुपए 1000 प्रतिमाह करने की मंजूरी दे दी है। कोयला खदान पेंशन योजना, 1998 के तहत रुपए 1000 प्रतिमाह का लाभ लगभग 1.2 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। वैसे पेंशनर्स जिनको एक हजार से कम पेंशन मिल रही है, उन्हें अब कम से कम एक हजार रुपए पेंशन मिलेगी। सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।