ICICI Bank के ग्राहकों को अब एफडी पर पहले से ज्यादा रिटर्न का लाभ मिलेगा क्योंकि बैंक (ICICI Bank) ने फिर एक बार अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 19 अगस्त से लागू हैं.
बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया है.आईसीआईसीआई बैंक ने एक साल से पांच साल तक की रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 5.50 % और 6.10 % के बीच ब्याज दरें निर्धारित किया है, जिसमें एक साल की एफडी पर ब्याज दर 5.50 % है. एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक ने 6.05 % ब्याज दर की पेशकश किया है.
इन बैंकों में भी बढ़ी है दरें
इसके आलावा 19 अगस्त 2022 से पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 405 दिनों में मैच्योर होने वाली रिटेल एफडी स्कीम पर सबसे अधिक 6.70 % इंटरेस्ट देने का ऐलान किया है. कुछ एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार से ही इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला ले लिया था.
बैंक ने एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी स्किम पर 5.50 % इंटरेस्ट ऑफर किया है . इससे पहले इस हफ्ते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक और पीएनबी ने एफडी स्कीम पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया था.
एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशल इंडेपेंडेंस डे डिपॉजिट स्कीम भी लॉन्च किया है. इस पर ग्राहकों को बाकी स्कीम से ज्यादा इंटरेस्ट भी ऑफर किया गया है.
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …