नई दिल्ली। दिग्गज सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने दिल्ली में अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (एडीएडी) की दो कंपनियों में 51 प्रति हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके जरिए एनटीपीसी का प्लान बिजली वितरण कारोबार में कदम रखने का है। एडीएजी की बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) हैं, जिनमें बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) शामिल हैं। इन कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदना एनटीपीसी के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि ये मुख्य तौर पर बिजली बनाने वाली कंपनी है।

डीईआरसी को लिखा लेटर

26 मई 2020 को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) को लिखे पत्र में एनटीपीसी ने बिजली वितरण कारोबार में कदम रखने के फैसले की जानकारी दी। साथ ही इसने ये भी कहा कि वे बीआरपीएल और बीवाईपीएल में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर उत्सुक है। हालांकि एनटीपीसी के अलावा और भी बहुत सी कंपनियां इन दोनों डिस्कॉम में शेयर खरीदना चाहती हैं। एडीएडी इन कंपनियों में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रहा है।

  • Website Designing