एनटीपीसी (NTPC) ने 25 जनवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 2.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी। कंपनी ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा भी कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड के रूप में ₹2.50 प्रति शेयर (₹10/- प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर) 25 जनवरी 2025 को घोषित किया है। एनटीपीसी ने इस डिविडेंड के लिए 31 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।