एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन रमेश बाबू ने कोरबा संयंत्र का लिया जायजा, सुरक्षा शुभंकर ’कवच’ का किया उद्घाटन

एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) रमेश बाबू ने एनटीपीसी कोरबा का दौरा कर प्रदर्शन की समीक्षा की। श्री बाबू ने प्लांट के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।

कोरबा, 14 नवम्बर। एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) रमेश बाबू ने एनटीपीसी कोरबा का दौरा कर प्रदर्शन की समीक्षा की। श्री बाबू ने प्लांट के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने एनटीपीसी के सुरक्षा शुभंकर ’कवच’ का उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़ें : छग राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी निर्धारित टारगेट से पीछे चल रही, मड़वा संयंत्र बिगाड़ रहा कंपनी की सूरत

रमेश बाबू के साथ दौरे में अनिल कुमार पांडे (आरईडी – पश्चिमी क्षेत्र 2 और यूएसएससी), अश्विनी कुमार त्रिपाठी (ईडी-ओएस), सी. शिवकुमार (ईडी-एसएसईए), बिश्वरूप बसु, (कार्यकारी निदेशक-एनटीपीसी कोरबा) और जॉन मथाई (जीएम एचआर, पश्चिमी क्षेत्र 2 मुख्यालय) शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी की CCL में फिर हुई दस्तक, उत्पादन व प्रेषण बढ़ाने पर दिया जोर

बीके मिश्रा (जीएम मेडिकल, एनटीपीसी कोरबा) के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में कृत्रिम अंग वितरण किया गया। यात्रा का समापन सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण समारोह के साथ हुआ।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing