NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड ने 5 जुलाई को ऐलान किया कि वह दिल्ली और लेह में हाइड्रोजन फ्यूल सेल बसों के लिए टेंडर जारी कर रही है।
NTPC यूनिट का बिड 16 जुलाई 2021 तक खुला रहेगा।
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “इन ई-बसों में कोई उत्सर्जन नहीं होगा। हाइड्रोजन रिन्युएबल एनर्जी से बनाई गई है। इससे पूरी तरह प्रदूषण मुक्त मोबिलिटी सॉल्यूशंस की शुरुआत होगी।”
बसों को ग्रीन हाइड्रोजन की आपूर्ति NTPC रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड करेगी। रिन्युएबल एनर्जी और इलेक्ट्रोलाइसिस के जरिए पानी को विघटित करके ग्रीन हाइड्रोजन बनाया जाता है।
NVVN पूरी तरह ई-व्हीकल सेगमेंट में मोबिलिटी सॉल्यूशंस मुहैया करा रही है। इसका टारगेट कार्बन उत्सर्जन को कम से कम करना है।
इस साल जनवरी 2021 में NVVN ने अंडमान निकोबार में 40 ई-बस सप्लाई करने और चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम पूरा किया था। इसे इलाके में प्रदूषण कम करने की दिशा में अहम कदम माना गया था।