एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना द्वारा पांडु ग्राम के लोगों के लिए दांतों और आंखों की जांच एवं इलाज के लिए मेडिकल कैम्प लगाया गया। इस मेडीकल कैम्प से कुल 177 लोगों नें दांतों का इलाज कर दवाई दी गई, एवं 107 लोगों की आंखों की जांच कर 60 लोगों को चश्में दिए गए। केरेडारी परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब के मार्गदर्शन में आयोजित मेडिकल कैम्प को श्रीनीवासन हॉस्पिटल एवं हजारीबाग डेंटल कॉलेज की सहभागी से लगाया गया है। यह मेडिकल कैम्प 2 दिनों के लिए लगाया गया है पहले दिन पांडु ग्राम एवं दूसरे दिन ग्राम बसरिया में लगाया जाएगा।

इस मेडिकल कैम्प में आँखों एवं दांतों के अलावा खून एवं ब्लड प्रेशर, शुगर, एवं कोलेस्ट्रॉल की जाँच की भी व्यवस्था की गई है। इस मेडिकल कैम्प को मल्टीपल सैटअप कैम्प भी बोल सकते है। श्रीनीवासन हॉस्पिटल एवं हजारीबाग डेंटल कॉलेज से आये डॉक्टर, नर्स, एवं अन्य सहभागी द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जाँच सुचारू रूप से की जा रही है। इस मेडिकल कैम्प को डॉक्टर निशांत ग़वाली, एमडीएस एवं डॉक्टर सौम्या राज, बीडीएस की निगरानी में संचालित किया गया है। दांतों की जाँच के बाद लोगों को आवश्यकता अनुसार डेंटल किट एवं एंटीबायोटीक – विटामिन की दवाई भी उपलब्ध कराई हैं।

केरेडारी परियोजना द्वारा पहले भी आँखों में मोतियाबिंद की जाँच एवं इलाज के लिए मेडिकल कैम्प लगाया गया था जिसमें कुल 117 लोगों का ऑपरेशन कर मोतियाबिंद ठीक किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित परियोजना प्रमुख फ़ैज तैय्यब ने बताया कि एनटीपीसी जन स्वास्थ्य एवं बाल शिक्षा के कार्यों में सैदव तत्पर रहती है। परियोजना द्वारा समय समय पर जन कल्याण के कार्यों से ग्राम वासी भी परियोजना के आने से खुश है और साथ मिल कार्य करने से ही ग्राम एवं प्रखंड का विकास निश्चित है। एनटीपीसी के इस मेडिकल कैम्प से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। श्री फैज बताते हैं कि लोगों के दांत अगर दूरस्त रहते है तो खाने में भी स्वाद और मन अच्छा रहता है।

इस मेडिकल को सफल बनाने में ग्राम वसियों का अहम योगदान है और केरेडारी परियोजना से अपर महाप्रबंधक श्री एस.पी गुप्ता एवं वरिष्ठ प्रबंधक आशीष कुल्लू का भी योगदान है।

  • Website Designing