कोरबा, 02 दिसम्बर। एनटीपीसी कोरबा में सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संविदा कर्मचारियों को प्रति माह सुरक्षा मित्र पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। इस कड़ी में सम्मान समारोह 02 दिसम्बर को एनटीपीसी कोरबा के विकास भवन में किया गया। इस माह कुल 65 संविदा कर्मचारियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया जो की अलग अलग विभागों में कार्यरत हैं।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री ने की कोयला उत्पादन की समीक्षा, विद्युत संयंत्रों के पास 17.5 MT एवं सीआईएल के पास 32 MT का कोल स्टॉक
कार्यक्रम में एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक बिस्वरूप बसु, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) पी राम प्रसाद, महाप्रबंधक (राखड़ प्रबंधन) भानु सामनता, महाप्रबंधक (प्रचालन) ललित रंजन मोहंती की गरिमामई उपस्थ्ति में सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संविदा कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया।
इसे भी पढ़ें : 9 हजार मेगावॉट बिजली उत्पादन के लिए नये परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को वित्तीय स्वीकृति
एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख बिस्वरूप बसु ने संविदा कर्मचारियों एवं एनटीपीसी के कर्मचारियों को पुरस्कृत किए जाने के सुरक्षा विभाग के निर्णय की सराहना की एवं इस तरह के नियमित आयोजन पर बल दिया। इस कार्यक्रम का संचालन एनटीपीसी कोरबा के सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …