कोरबा, 18 फरवरी। एनटीपीसी अपने मूल कर्तव्य विद्युत उत्पादन के साथ साथ सामाजिक सरोकार के प्रति भी संवेदनशील है। इसी अनुक्रम में शुक्रवार को एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक बिस्वरूप बसु ने बच्चों की शिक्षा एवं जिले में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को 23.5 लाख रुपए की सहयोग राशि का चेक सौंपा।
विदित हो कि एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय, छुरीकला में अध्ययनरत 55 पहाड़ी कोरवा जनजाति के छात्रों की विभिन्न जरूरतों जैसे स्कूल बैग, वर्दी, पौष्टिक आहार, रेजीडेंशियल एवं ट्यूशन फीस इत्यादि के लिए एनटीपीसी कोरबा सहयोग प्रदान करता आया है। कलेक्टर ने एनटीपीसी की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …