कोरबा (IP News). कोरोना महामारी से निपटने के तरीके को और व्यापक एवं कारगर करने की दिशा में एनटीपीसी कोरबा द्वारा सीएसआर के तहत जिला प्रशासन को 2500 किट कोरोना प्रतिरोधक दवाइयां, 500 किट कोरोना बीमारी की दवाइयां एवं 6000 नग मास्क प्रदान किया गया। यह किट तहसीलदार दर्री सोनू अग्रवाल मैत्री महिला समिति की अध्यक्ष निबेदीता बसु, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिमा महेन्द्रा, महासचिव रेखा की उपस्थिति में प्रदान किया गया। मैत्री महिला समिति ने 50 ओक्सिमिटर भी सौंपा। इनका उपयोग ग्रामीणजनों को लाभ पहुंचाने में किया जाएगा।
कोरोना महामारी के समय बीमारी से बचाव एवं चिकित्सा के लिए एनटीपीसी कोरबा द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। बिजली उत्पादन, आवश्यक सेवा होने के नाते महामारी के समय भी सीमित कर्मचारी के साथ कार्य करते हुए इस वित्त वर्ष 2021-2022 में अब तक 98.35 प्रतिशत प्लांट लोड क्षमता के साथ 3129.83 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया है, जो की एनटीपीसी के सभी संयंत्रों में सर्वाधिक है। यह सभी कर्मचारियों के कर्तव्यनिष्ठा एवं समयानुवर्तिता के कारण ही संभव हो पाया है। इस महामारी के समय कर्मचारी एवं संविदा श्रमिकों का स्वस्थ्य को ध्यान में रखते हुए तथा कोरोना के अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए सभी एहतियात कदम उठाते हुए विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। प्लांट परिसर में सभी प्रवेश द्वार पर हाथ धोने की व्यवस्था की गई है। साथ ही सामाजिक दूरियों का पालन एवं कोरोना से बचाव के तौर तरीकों प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। प्लांट एवं नगर परिसर में टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से सभी कार्यांे की निगरानी की जाती है। लाॅकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी समान मिलते रहे इस के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
महामारी से बचाव के तौर तरीके जैसे दवाइयों का छिड़काव, सामाजिक दूरियों का पालन, अनावश्यक रूप से बाहर निकालना आदि को कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर आस पास के ग्रामों में भी दवाई का छिड़काव कर विशुद्धिकरण किया जा रहा है। इस के अतिरिक्त, जिला प्रशासन को ऑक्सिजन सिलिंडर, कोरोना की दवाइयां, ओक्सीमीटर, मास्क प्रदान करने के साथ एवं आर्थिक मदद भी की गई है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …