कोरबा, 05 सितम्बर। मंगलवार को नैगमिक सामाजिक (CSR) दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा (NTPC Korba) और एनएफएनडीआरसी इकाई के सहयोग से मैत्री महिला समिति द्वारा आसपास के परियोजना प्रभावित गांवों के विशेष रूप से सक्षम लोगों को श्रवण यंत्र वितरण किया गाय।
2023 के स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर यह सामाजिक ख़ुशहाली दायित्व की शुरुआत की गाई थी। 15 अगस्त को लगभग 50 से ज्यादा श्रवण यंत्र का प्रदान किया गया था। मंगलवार को लगभग 10 से ज्यादा विशेष रूप से सक्षम लोगों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस में महिलाएं, पुरुष तथा बच्चों सबकी सहायता किया जा रहा है। सीएसआर एनटीपीसी लाखों भारतीयों के जीवन को रोशन करने के व्यवसाय का एक अभिन्न अंग रहा है।
इस कार्यक्रम में श्रीमति मधुमति राव, अध्यक्षा मैत्री महिला समिति, अन्य मैत्री महिला समिति के भागीदार, एनटीपीसी कोरबा की सीएसआर टीम तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एव चिक्सालय के अधिकारी मौजूद थे। सबकी भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।