एनटीपीसी कोरबाः क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने संयंत्र का लिया जायजा, महिला व युवा कर्मियों से किया संवाद

श्री पाण्डेय ने एनटीपीसी हॉस्पिटल स्थित दिव्ययांगजन पुनर्वास केंद्र का दौरा कर उसकी कार्य प्रणाली की जानकारी लेते हुए दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किया।

कोरबा, 10 फरवरी। एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र 2 एवं यूएसएससी) अनिल कुमार पाण्डेय का दो दिवसीय दौरे पर कोरबा संयंत्र आगमन हुआ। उनके साथ इस दौरे में श्रीमती राजेश्वरी पाण्डेय, अध्यक्ष (अर्पिता महिला समिति) भी रहीं।

अनिल कुमार पाण्डेय एवं श्रीमती राजेश्वरी पाण्डेय द्वारा एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक बिस्वरूप बसु, श्रीमती निवेदिता बसु (अध्यक्ष, मैत्री महिला समिति) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आवासीय परिसर स्थित कल्याण मंडप का उद्घाटन किया।

श्री पाण्डेय ने एनटीपीसी हॉस्पिटल स्थित दिव्ययांगजन पुनर्वास केंद्र का दौरा कर उसकी कार्य प्रणाली की जानकारी लेते हुए दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किया।

क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने संयंत्र परिसर का दौरा किया एवं एनटीपीसी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महिला एवं युवा कर्मचारियों के साथ संवाद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अपना श्रेष्ठतम योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing