नई दिल्ली, 08 मार्च। एनटीपीस (NTPC) कोल परियाजना के डिस्पैच विभाग में डीजीएम के तौर पर पदस्थ कुमार गौरव की गोली मारकर की गई हत्या को लेकर प्रबंधन ने बयान जारी किया है।
एक्स पर जारी बयान पर एनटीपीसी प्रबंधन ने कहा है कि, एनटीपीसी परिवार आज की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत स्तब्ध है, जिसके कारण झारखंड के हजारीबाग जिले में केरनडारी कोयला खनन परियोजना में तैनात हमारे कर्मचारी कुमार गौरव, डीजीएम का दुखद निधन हो गया।
इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवार, उनके सहकर्मियों और प्रियजनों के साथ हैं।
हम अपने कर्मचारियों पर हिंसा के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं, जो राष्ट्र को 24 गुणा 7 विश्वसनीय, सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने के मिशन मोड पर हमेशा काम करते हैं।
हमारे कर्मचारियों और श्रमिकों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है, और हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि वे सुरक्षित वातावरण में काम करें।
साइट प्रबंधन इस संबंध में गहन जांच और ठोस कार्रवाई के लिए पुलिस और प्रशासन को पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यहां बताना होगा कि शनिवार की सुबह हजारीबाग में कुमार गौरव की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे स्कॉर्पियों के माध्यम से ऑफिस जा रहे थे। उनकी स्कॉर्पियो हजारीबाग के फतहा चौक के पास जैसे ही पहुंची बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक कर उन्हें गोली मार दी। उन्हें तत्काल असपताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।