भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी राष्ट्रीय ताप विदयुत निगम लिमिटेड (NTPC) ने फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 (Forbes Global 2000) की वर्ष 2023 के लिए जारी सूची में 433वीं रैंक हासिल की है। पिछले साल यह इस सूची में 485वीं रैंक पर थी।
बिजली मंत्रालय ने कहा कि सिर्फ एक साल में 52 पायदान ऊपर चढ़ना एनटीपीसी के वैश्विक बाजार में एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने को दर्शाता है।
मंत्रालय ने कहा कि यह कंपनी के लगातार विस्तार, अच्छी वित्तीय स्थिति और उत्कृष्टता के प्रति लगातार समर्पण का भी प्रमाण है। ’द ग्लोबल 2000’ सूची चार प्रमुख मैट्रिक्स- बिक्री, लाभ, संपत्ति और बाजार मूल्य के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की पहचान करती है।