बिलासपुर, 09 अगस्त। एनटीपीसी सीपत (NTPC Sipat) चिकित्सा द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 03 अगस्त से 09 अगस्त, 2024 तक मलेरिया, डेंगू एवं डायरिया की रोकथाम के लिए 06 गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया गयज्ञं
एनटीपीसी चिकित्सालय की ओर से प्रतिदिन डॉक्टरों की टीम द्वारा ग्राम देवरी, जांजी, गतौरा, रांक, कौड़िया एवं कर्रा में स्वास्थय वार्ता की गई। साथ ही वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों को लक्षणों एवं बचाव के उपाय बताए गए। रैपिड- की द्वारा जांच एवं तत्पश्चात उपचार किया गया। इस दौरान लगभग 450 लोगों को सलाह दी गई साथ ही दवा भी वितरित की गई।

एनटीपीसी सीपत नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रतिमाह 36 गांवों में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं हेल्थ कैम्प साथ ही निःशुल्क दवा वितरण पिछले 2 वर्षों से अनवरत करती आई है। स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के प्रयासों को गांव के बच्चों, माताओं एवं बुजुर्गों ने सराहा है। ग्राम पंचायत के सरपंचों ने एनटीपीसी की इस पहल की बहुत प्रशंसा की है ।

परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पाण्डेय के मार्गदर्शन में यह पहल समस्त ग्रामवासियों के लिए इस महामारी की दशा में वरदान साबित हुई है। एनटीपीसी इस तरह के नैगम सामाजिक दायित्व को लिए सदैव तत्पर है और समुदाय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत इस महामारी से ग्रस्त रोगियों की संख्या में कमी आ रही है।

  • Website Designing