बिलासपुर, 07 नवम्बर। एनटीपीसी सीपत में 07 नवंबर को देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक कम्पनी एनटीपीसी लिमिटेड का 48वॉ स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह का आयोजन ऊर्जा भवन, प्रशासनिक भवन के प्रांगण में हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक, सीपत को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने गॉर्ड ऑफ आनर दिया। घनश्याम प्रजापति, ने एनटीपीसी ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा एनटीपीसी गीत का सामूहिक गायन किया गया।

श्री प्रजापति ने अपने सम्बोधन में एनटीपीसी के गौरवशाली 48वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एनटीपीसी द्वारा गत वर्षों में हासिल किये गये प्रमुख उपलब्धियों को सभी कर्मचारियों के साथ साझा करते हुए कहा कि एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 70254 मेगावॉट है।

सीपत परियोजना द्वारा विगत वर्ष हासिल किये गये प्रमुख उपलब्धियों पर सबका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एनटीपीसी सीपत ने वर्ष 2022-23 में स्टेशन ने अब तक 5 नवम्बर, 2022 तक 76.63 प्रतिशत पीएलएफ के दर पर 12002.76 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया है। एनटीपीसी सीपत स्टेशन को इस वर्ष प्राप्त हुए सम्मान एवं पुरस्कारों को भी सभी के साथ साझा किया।

समारोह के दौरान नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आसपास के दिव्यांग जनों को 6 ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। इस दौरान स्वच्छता पर विशेष अभियान 2.0, फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0, सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का लाइव प्रसारण एमएस टीम के माध्यम से ऑनलाइन किया था, जहां गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड का संबोधन सभी कर्मचारियों ने देखा। एनटीपीसी स्थापना दिवस का आयोजन संगवारी महिला समिति में भी किया गया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing