गुरुवार को जमशेदपुर, झारखण्ड स्थित नुवोको विस्टस कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट (Nuvoco Vistas Corporation Limited) के कर्मचारियों के 2020- 2021 सालाना बोनस का समझौता कंपनी प्रबंधन व जेसीपी एंप्लाइज यूनियन के बीच संपन्न हुआ।
इसे भी पढ़ें : स्कीम वर्कर्स की 24 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल, किसान संगठनों और सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने भी दिया समर्थन
फॉर्मूला के मुताबिक सेफ्टी पर 7 % उत्पादन पर 7% व मुनाफा पर 6% बोनस का प्रावधान है। 2020- 21 में फार्मूला के हिसाब से सेफ्टी पर 7% और उत्पादन पर 6.81% बोनस तय हुआ था, जबकि मुनाफा पर कोई बोनस नहीं बन रहा था। करोना काल की वजह से कंपनी का मुनाफा अपेक्षा से बहुत ही कम रहा। इस तरह फार्मूला के हिसाब से बोनस 13.81% हो रहा था, लेकिन यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे और पूरी यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन द्वारा 5% बोनस बढ़ा कर दिया गया।
अंततः प्रबंधन और यूनियन के बीच कर्मचारियों के लिए 18.81 प्रतिशत बोनस पर सहमति बनी।
कर्मचारियों को दी जाने वाली बोनस की न्यूनतम राशि 62,991 तथा अधिकतम राशि 1,76,866 रुपए है। औसत बोनस की राशि 1,23,840 रुपए है।
इसे भी पढ़ें : केन्द्र ने कहा- राष्ट्रीयकरण के कारण कोल सेक्टर का दायरा सिमटा, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रभुत्व से निजी क्षेत्र सिकुड़ा रहा
समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंधन की ओर से जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के प्लांट हेड उमा सूर्यम सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एचआर आईआर संदीप पांडे जीएम पी एंड ए मनीष डाकवे डीजीएम अकाउंट अभिजीत मंडल अनिल गोस्वामी एवं राहुल चटर्जी तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव महामंत्री विजय खान कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति एवं सुनील शुक्ला ने हस्ताक्षर किया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …