रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यात्री टिकट पर सरकार काफी सब्सिडी देती है। आज लोकसभा में यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान सब्सिडी का बोझ 39 हजार 837 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि रेल में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर होने वाले खर्च का औसतन 53 प्रतिशत हिस्सा सरकार वहन करती है।
उन्होंने कहा कि यात्री किराए में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायत 20 मार्च 2020 से वापस ले ली गई थी लेकिन दिव्यांगजन, छात्रों और कुछ श्रेणी के रोगियों जैसे कई वर्गों के लिए यह रियायत जारी है।