नई दिल्ली, 15 अगस्त। वेदांता समूह (Vedanta Group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर एक्स पर कहा कि दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने तक- हमने महत्वपूर्ण माईलस्टोन हासिल किया है। अनिल अग्रवाल ने लिखा,
Click here to connect with as on WhatsApp Chhannel
भारत की कहानी भी कितनी अनूठी है! केवल 2.7 लाख करोड़ रुपये की जीडीपी से लेकर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने तक…और जल्दी ही हम तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएंगे। यहां तक आने में हमने बहुत लंबा सफर तय किया है।
बचपन की यादों में, 1960 के आसपास, माँ और बाउजी से जो कहानियां मैंने सुनी, वो हमारी आज़ादी के लिए जुनून और बलिदान की कहानियाँ थीं। हमें उनसे बहुत प्रेरणा मिलती थीं।
तब से लेकर अब तक की हर जेनरेशन ने देश को आगे ले जाने में कंट्रीब्यूट किया है। फूड सेक्टर में आत्मनिर्भरता से लेकर वर्ल्ड क्लास आईआईटी तक, स्पेस में जीत हासिल करने से लेकर दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने तक – हमने महत्वपूर्ण माईलस्टोन हासिल किए हैं। पिछले 25 सालों में हमारी इकनॉमिक ग्रोथ तेज हुई है।
हमने स्वदेशी आंदोलन के साथ आज़ादी हासिल की और अब मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पर ज़ोर देकर हम भारत 2.0 की तरफ बढ़ रहे हैं।
मैं भारत के बारे में बहुत उम्मीद रखता हूँ क्योंकि हमारे पास दुनिया के सबसे मेहनती और टैलेंटेड लोग हैं। हमारे यूथ में जो क्रिएटिविटी और एनर्जी है, वह किसी और देश में नहीं है। हमें उन्हें आगे बढ़ने की आज़ादी देनी होगी। उन्हें एंपावर करना होगा। वे हमें एक सुनहरा कल देंगे।
Click here to connect with as on WhatsApp Chhannel
हर किसी को अपने सिर पर छत, एजुकेशन और हेल्थ सर्विसेज तक पहुँच, सेफ्टी, खास तौर से विमेन सेफ्टी और लाइवलीहुड की एक जैसी ऑपर्च्युनिटी का अधिकार है।
आइए हम सब मिलकर भारत की पहले से ही तेज प्रोग्रेस को और तेज़ करें।