कोरबा, 10 अप्रेल। गुरुवार कोएसईसीएल गेवरा दौरे के दौरान कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी (Coal Minister G Kishan Reddy) के समक्ष 9.4.0 यानी मेडिकल अनफिट (Medical Unfit) का मुद्दा श्रमिक नेताओं और मीडिया ने उठाया। इस ज्वलंत और कोयला कामगारों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे पर कोयला मंत्री ने दो तरह की बात की।
इसे भी पढ़ें : एसईसीएल के उत्पादन में आई गिरावट को लेकर कोयला मंत्री ने ली अफसरों की क्लास
एचएमएस के वरिष्ठ नेता नाथूलाल पाण्डेय ने कोयला मंत्री से 9.4.0 के विषय पर सांसद संजय सिंह को संबोधित पत्र में दिए गए गलत विवरणों को लेकर चर्चा की। श्री पाण्डेय ने 9.4.0 के कार्यान्वयन का अनुरोध किया और इसे लागू करने की आवश्यकता बताई गई। कोयला मंत्री ने उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : किशन रेड्डी का एसईसीएल गेवरा दौरा, कहा- कोयला खनिक देश का सच्चा ऊर्जा सिपाही है
दूसरी ओर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कोयला मंत्री रेड्डी ने 9.4.0 को लेकर कुछ और कहा। इस संदर्भ में किए गए सवाल पर कोयला मंत्री ने कहा कि यह पॉलिसी इशू है। आने वाले समय में देखा जाएगा।
देखें वीडियो :