नई दिल्ली, 19 दिसम्बर। राज्य सभा में इस्पात क्षेत्र के केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (CPSE) द्वारा की गई भर्तियों का ब्यौरा मांगा गया। सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु उठाए गए कदम की भी जानकारी मांगा गई। साथ ही यह पूछा गया कि क्या सरकार इस्पात क्षेत्र के सीपीएसई में अग्निवीरों को समायोजित करने की भी योजना बना रही है?
इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि वर्ष 2022-23 में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में 1084 तथा राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) में दो भर्ती की गई।
इस्पात राज्यमंत्री ने बताया कि इस्पात सीपीएसई ने मिशन भर्ती हेतु डीओपीटी द्वारा जारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए रिक्तियों को भरने की भतीं प्रक्रिया को तेज कर दिया है। अग्निवीरों को संगठनात्मक भर्तियों और इस संबंध में सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तथा उनकी भर्ती नीति के अनुसार नियोजित किया जा सकता है।