नई दिल्ली : OPPO India ने Reno12 सीरीज़ लॉन्च की। यह देश में AI फोन की उपलब्धता बढ़ाने की ओर कंपनी का पहला कदम है। Reno12 सीरीज़ ‘‘आपकी दैनिक सहयोगी’’ है। इसमें AI इरेज़र 2.0, AI क्लियर फेस, और स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 जैसी खूबियाँ हैं, जो बिना किसी जटिल इमेज एडिटिंग के बेहतरीन और मनोरंजक फोटो प्रदान करती हैं। इस डिवाईस में AI टूलबॉक्स दिया गया है, जो गूगल जेमिनी एलएलएम द्वारा पॉवर्ड है। इसमें टूलबॉक्स में AI राईटर, AI समरी, AI स्पीक आदि हैं, जिनसे दैनिक उत्पादकता बढ़ती है।
Reno12 Pro 5G दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसका 12GB+256GB का वैरिएंट 36,999 रु. में और 12GB+512GB का वैरिएंट 40,999रु. में मिलेगा। Reno12 5जी का मूल्य 32,999रु. होगा और यह 8GB रैम एवं 256GB स्टोरेज के वैरिएंट में आएगा। Reno12 Pro 5G की सेल भारत में 18 जुलाई को शुरू होगी और Reno12 5G 25 जुलाई से OPPO e-Store, Flipkart, और सभी मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स पर मिलना शुरू होगा।
इस लॉन्च के बारे में Peter Dohyung Lee, Head of Product Strategy, OPPO ने कहा, ‘‘Reno12 सीरीज़ OPPO की एक बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ हमने AI फोन को अपनाने में तेजी लाई है। Reno सीरीज़ में OPPO की आधुनिक जेनAI क्षमताएं, फ्यूचरिस्टिक फ्लुड डिज़ाईन, और अतुलनीय एनर्जी एफिशियंसी दी गई हैं, जिनसे अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हमारा मानना है कि AI से मोबाईल डिवाईस और ज्यादा व्यक्तिगत एवं इन्ट्यूटिव बनेंगी, जिनसे न केवल स्मार्टफोन की क्षमताएं बढ़ेंगी, बल्कि यूज़र्स और उनकी डिवाईस के बीच इंटरैक्शन करने के तरीके में भी परिवर्तन आएगा।’’
स्टाईलिश और ड्यूरेबल डिज़ाईन
Reno12 Pro में 43-डिग्री कर्व के साथ अद्वितीय क्वाड-माईक्रो कर्व्ड इन्फाईनाईट व्यू स्क्रीन है, इसलिए इसके बेज़ेल्स बहुत पतले यानी केवल 1.69मिमी के हैं, और स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात केवल 93.5 प्रतिशत है। इन दोनों डिवाईस में स्मूथ ब्राउज़िंग और स्क्रॉलिंग के लिए 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले लगा है। 1200 निट्स की पीक ब्राईटनेस के साथ तेज धूप में भी इसकी स्क्रीन साफ दिखाई देती है।
इस हैंडसेट में 10-बिट पैनल हैं, जो 1.07 बिलियन कलर्स का आउटपुट प्रदान करते हैं ताकि उच्च डायनामिक रेंज (एचडीआर) की इमेज प्राप्त हों। जीवंत एवं सुंदर पिक्चर्स के लिए सूक्ष्म कलर ग्रेडेशन भी इसमें दिया गया है।
Reno12 Pro 5G सनसेट गोल्ड और स्पेस ब्राउन में उपलब्ध होगा। इसमें ड्युअल टैक्सचर के साथ पांडा ग्लास बैक है। इसके ऊपर के आधे हिस्से में स्मज़ रज़िस्टैंट एंटीग्लेयर टेक्नोलॉजी दी गई है, वहीं नीचे के ग्लॉसी हिस्से में एक स्मूथ रिबन है, जिस पर OPPO की ब्रांडिंग दी गई है।
Reno12 5G में गोरिल्ला ग्लास 7आई डिस्प्ले है। यह सनसेट पीच, मैट ब्राउन और एस्ट्रो सिल्वर कलर्स में आता है। सनसेट पीच में फ्रेश लुक के लिए ग्राफिक लिक्विड क्रिस्टल प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है। एस्ट्रो सिल्वर कलर में OPPO के फ्लुड रिपल टैक्सचर की मदद से स्मूथ सतह पर लिक्विड का प्रतिबिंब बनाया गया है, वहीं मैट ब्राउन में फिंगरप्रिंट-रज़िस्टैंट फिनिश के साथ रिच कोको ह्यू है।
ड्यूरेबिलिटी के लिए Reno12 सीरीज़ में एयरोस्पेस ग्रेड हाई-स्ट्रेंथ अलॉय फ्रेमवर्क दिया गया है, जो इसे मुड़ने से बचाता है। OPPO का स्पंज से प्रेरित ऑल-राउंडर आर्मर प्रोटेक्शन इन स्मार्टफोन को गिरने और धक्कों से सुरक्षा प्रदान करता है। ये दोनों डिवाईस अपनी मजबूती के लिए एसजीएस सर्टिफिकेशन के साथ आती हैं।
Reno12 Pro को एसजीएस द्वारा प्रीमियम परफॉर्मेंस 5स्टार्स मल्टी-सीन प्रोटेक्शन के लिए जाँचा गया है, जिसमें पानी और धक्के से सुरक्षा जैसी कई जाँच शामिल हैं। दूसरी तरफ Reno12 के साथ एसजीएस परफॉर्मेंस 5 स्टार्स मल्टी-सीन परफॉर्मेंस सर्टिफिकेशन आता है, जिसमें आँखों की थकान को कम करने के लिए कम ब्लू लाईट उत्सर्जन और फ्लिकर-फ्री स्क्रीन की जाँच शामिल है। ये दोनों डिवाईस डस्ट और वॉटर रज़िस्टैंस के लिए आईपी65 रेटिंग के साथ आती हैं। इनमें स्पीकर, यूएसबी-सी पोर्ट और सिम कार्ड ट्रे वॉटर-सील्ड हैं।
OPPO का AI कैमरा
Reno12Pro के ट्रिपल कैमरा सेट-अप में 50MP का मुख्य कैमरा (ओआईएस के साथ सोनी लाईट-600 सेंसर), 2x पोर्ट्रेट ज़ूम और 20x तक डिजिटल ज़ूम के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा (सैमसंग जेएन5 सेंसर), और 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (एफओवी) के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाईड-एंगल कैमरा (सोनी आईएमएक्स 355 सेंसर) शामिल है। सेल्फी के लिए Reno12 Pro में ऑटो फोकस और 90 डिग्री के एफओवी के साथ 50MP का जेएन5 सेंसर दिया गया है।
Reno12 में प्रो के टेलीफोटो की जगह 2MP का ओवी02बी10 मैक्रो कैमरा दिया गया है, जो केवल 4 सेमी. की दूरी से बेहतरीन शॉट ले सकता है, और फ्रंट-फेसिंग सेल्फी के लिए इसमें 32MP का जीसी32ई2 सेंसर दिया गया है।
लेकिन Reno12 5G सीरीज़ की कैमरा क्षमताओं में हार्डवेयर के अलावा कई अन्य विशेषताएं भी शामिल हैं…
OPPO AI Eraser 2.0 एक-क्लिक का फीचर है, जो बैकग्राउंड की अनावश्यक चीजों, जैसे ट्रैश कैन, लैंप पोस्ट या फोटो बॉम्बर्स को 98 प्रतिशत एक्युरेसी के लिए करोड़ों इमेज पर प्रशिक्षित AI की मदद से हटा देता है।
AI Best Face चेहरों और अभिव्यक्तियों को पहचानकर एक अंतिम स्नैपशॉट बनाना है, जिसमें हर कोई अपने सबसे अच्छे लुक में दिखाई देता है; यह ग्रुप के परफेक्ट शॉट के लिए बंद आँखों को खोल देता है।
AI Clear Face में मशीन लर्निंग की मदद से पोर्टेªट सुंदर बनाए जाते हैं। इसके द्वारा दाग धब्बे हटा दिए जाते हैं और चेहरे का प्राकृतिक सौंदर्य और नाक-नक्शों को बरकरार रखा जाता है। यह चेहरे के आकार, जैसे चीक बोन्स और जॉ लाईन को भी एडजस्ट कर देता है।
AI Studio पोर्ट्रेट को फन डिजिटल अवतार में बदल देता है, जिसमें काउ-ब्वॉय से लेकर साईबर-पंक हीरो तक शामिल हैं।
साथ ही इसमें AI Smart Image Matting 2.0 दिया गया है, जिसके द्वारा यूज़र्स अनेक सब्जेक्ट या ऑब्जेक्ट्स को एक ही पिक्चर से क्रॉप कर सकते हैं। इस कटआउट्स को मनोरंजक मीम बनाने के लिए स्टिकर के रूप में सेव किया जा सकता है और फोटोज़ में एड किया जा सकता है।
OPPO ने अत्याधुनिक AI का शुरू से विकास कर Reno12 सीरीज़ कैमरा में आधुनिक टोन-मैपिंग एलगोरिद्म के साथ लाईट, कलर, और टैक्सचर को बढ़ा दिया है तथा AI डिनॉईज़िंग एवं आधुनिक स्टेब्लाईज़ेशन के साथ मोशन ब्लर को खत्म कर दिया है। साथ ही रियल-टाईम फेशियल रिकग्निशन की मदद से 296 फेशियल फीचर्स को पहचानकर और सुधारकर सुंदर पोर्ट्रेट का निर्माण होता है। Reno12 सीरीज़ के साथ OPPO की AI ने हर किसी को प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने की शक्ति दे दी है।
मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300-एनर्जी के साथ AI-रेडी
Reno12 सीरीज़ में डायमेंसिटी 7300-एनर्जी एसओसी लगा है, जो OPPO और मीडियाटेक द्वारा पॉवर एफिशियंसी एवं परफॉर्मेंस के लिए को-डिज़ाईन किया गया है। इसकी 4nm की चिपसेट में चार कॉर्टेक्स ए78 परफॉर्मेंस कोर और चार कॉर्टेक्स ए55 एफिशिंयसी कोर के साथ एक ऑक्टाकोर सीपीयू है, जो दैनिक उपयोगिता और बैटरी लाईफ में बेहतरीन संतुलन बनाता है। इसमें नैक्स्ट जनरेशन का मीडियाटेक एपीयू 655 लगा है, जो पिछली जनरेशन के मुकाबले दोगुनी AI परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसकी एडवांस्ड मिक्स्ट-प्रेसिज़न कंप्यूटिंग के साथ हर प्रोसेस में बहुत तेजी आ जाती है, और मैमोरी एवं पॉवर कंज़ंप्शन कम होते हैं।
उत्पादकता के लिए Reno12 सीरीज़ में है…
- AI Writer, जो सोशल मीडिया पोस्ट के लिए ईमेल और कैप्शन ड्राफ्ट करने में मदद करता है।
- AI Summary जो लंबी सामग्री, जैसे रिपोर्ट और ऑनलाईन लेखों का सारांश और मुख्य बिंदु प्रदान कर इन्फॉर्मेशन को तेजी से समझना संभव बनाता है।
- AI Recording Summary द्वारा ऑफिस की दैनिक मीटिंग्स का सारांश तैयार होकर समय की बचत होती है। आप 5 घंटे तक की मीटिंग्स को इंग्लिश और हिंदी में रिकॉर्ड कर सकते हैं, और एक बटन टच करके उनके नोट्स, सारांश एवं ट्रांसक्रिप्ट तैयार कर सकते हैं।
- इसके अलावा, Reno12 सीरीज़ में दिया गया OPPO का प्रोप्रायटरी AI LinkBoost, फोटो और वीडियो के लिए नेटवर्क का प्रभावशाली उपयोग संभव बनाता है। Reno12 सीरीज़ में BeaconLink टेक्नोलॉजी पेश की गई है, जो नेटवर्क खराब होने पर भी भरोसेमंद संचार संभव बनाती है। इसके द्वारा जहाँ नेटवर्क न हो, उन जगहों पर, जैसे अंडरग्राउंड गैरेज, म्यूज़िक फेस्टिवल आदि में ब्लूटूथ की मदद से सुगम वन-टू-वन वॉईस कॉल संभव बनती है।
एंडलेस, लंबी बैटरी लाईफ के लिए ट्रिनिटी इंजन
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसकी 80W की सुपरवूक फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ यह केवल 46 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसके अलावा OPPO की फास्ट चार्जिंग के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग किया गया है, जिससे बैटरी लंबे समय के लिए संरक्षित होती है और आपकी चार्जिंग की आदतों के अनुकूलित होकर चार साल से ज्यादा समय तक शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करती है। OPPO के ट्रिनिटी इंजन की मदद से Reno12 सीरीज़ में रियल टाईम AI-बेस्ड ऑप्टिमाईज़ेशन द्वारा बैटरी लाईफ बढ़ गई है; यह चल रहे ऐप्स की कंप्यूटिंग की जरूरतों को पहचान लेता है, और प्रोसेसर के पॉवर कंज़ंप्शन को उसी के अनुसार एडजस्ट कर देता है, जिससे एफिशियंसी बढ़ जाती है।
Reno12 सीरीज़ में OPPO की लेटेस्ट AI एमेजिंग तकनीक और जेनAI फीचर्स हैं, जो भारत में इस मूल्य वर्ग में विस्तृत AI क्षमताएं प्रदान कर नए मानक स्थापित कर रहे हैं।
विशेषताएंOPPO Reno12 Pro 5GOPPO Reno12 5Gडिस्प्ले6.7-इंच FHD+ AMOLED क्वाड कर्व्ड स्क्रीन, 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट6.7-इंच FHD+ AMOLED 3D कर्व्ड स्क्रीन, 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेटस्क्रीन प्रोटेक्शनगोरिल्ला ग्लास विक्टस 2IP65 रेटिंगगोरिल्ला ग्लास 7iIP65 रेटिंगवजन और प्रोफाइल180g/ 7.40mm177g/ 7.6mmOPPO के AI फीचर्सAI इरेज़र 2.0, AI बेस्ट फेस, AI क्लियर फेस, AI स्टूडियो, AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0, AI राइटर, AI समरी, AI स्पीक, AI रिकॉर्डिंग समरी, बीकनलिंक, AI लिंकबूस्ट, AI क्लियर वॉयसAI इरेज़र 2.0, AI बेस्ट फेस, AI क्लियर फेस, AI स्टूडियो, AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0, AI राइटर, AI समरी, AI स्पीक, AI रिकॉर्डिंग समरी, बीकनलिंक, AI लिंकबूस्ट, AI क्लियर वॉयसरियर कैमरा सेटअप50MP मुख्य Sony LYT600 कैमरा OIS के साथ50MP टेलीफ़ोटो कैमरा Samsung S5KJN5 सेंसर के साथ8MP IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल 112° स्नैपर50MP मुख्य Sony LYT600 कैमरा OIS के साथ8MP IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल 112° स्नैपर2MP OV02B10 मैक्रो कैमराफ्रंट कैमराऑटोफोकस और 90° FOV के साथ 50MP JN5 सेंसर32MP GC32E2 सेंसरप्रोसेसररेनो के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300-एनर्जीरेनो के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300-एनर्जीRAM और स्टोरेजस्टोरेज: 256/512GB UFS 3.1रैम: 12GB (+12 OPPO RAM विस्तार तकनीक के साथ) LPDDR4Xस्टोरेज: 256GB UFS 3.1रैम: 8GB (+8 OPPO RAM एक्सपेंशन तकनीक के साथ) LPDDR4XSIM सपोर्ट और ब्लूटूथड्युअल सिम हाइब्रिडब्लूटूथ 5.4Dual SIM HybridBluetooth 5.4IR ब्लास्टरहाँYesबैटरी5000mAh बैटरी80W सुपरवूकTM55000mAh बैटरी80W सुपरवूकTMऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर आधारित ColorOS 14.13 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेटAndroid 14 पर आधारित ColorOS 14.13 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट
OPPO Reno12 सीरीज की पहली सेल में ग्राहकों को निम्नलिखित ऑफ़र मिलेंगे-
फ्लिपकार्ट, OPPO ई-स्टोर और मेनलाइन रिटेलर्स पर एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, वन कार्ड, कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और डीबीएस जैसे मुख्य बैंकों के कार्ड द्वारा 4,000 रुपये तक का तत्काल कैशबैक, और 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई।
18 जुलाई की मध्यरात्रि से पहले Reno12 Pro 5G और 25 जुलाई की मध्यरात्रि से पहले Reno12 5G की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 6 महीने की विशेष वन-टाइम-स्क्रीन रिप्लेसमेंट (ओटीएसआर) सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा, बजाज फिनसर्व, टीवीएस क्रेडिट, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और होम क्रेडिट जैसे मुख्य फाइनेंसरों से जीरो डाउन पेमेंट और लो-डाउन पेमेंट योजनाएं ग्राहकों को मिलेंगी।