स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता जियो के सहयोग से 5जी नेटवर्क पर रेनो6 सीरीज के स्मार्टफोन का परीक्षण किया है।
जियो और दूसरी दूरसंचार कंपनियों ने देश भर के चुनिंदा शहरों में 5जी नेटवर्क का परीक्षण शुरू कर दिया है। ओप्पो ने एक बयान में कहा, ‘‘जियो द्वारा उपलब्ध कराए गए 5जी एसए नेटवर्क वातावरण के तहत रेनो6 सीरीज के लिए 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क परीक्षण किया है।
ओप्पो रेनो6 सीरीज के परीक्षण के अत्यधिक सकारात्मक परिणाम मिले हैं।’’ कंपनी ने 14 जुलाई को 29,900 रुपये से39,990 रुपये तक कीमत वाले रेनो6 श्रृंखला के 5जी स्मार्टफोन जारी किए थे और 20 जुलाई से भारतीय बाजार में इनकी बिक्री शुरू हुई।
Just a day to go before the all-rounder OPPO Reno6 5G becomes yours! Excited about its industry-leading Bokeh Flare Portrait Video, OPPO Reno Glow, MediaTek Dimensity 900 & more? So are we.
Sale starts tomorrow: https://t.co/zAakuSO3dV#OPPOReno6Series #EveryEmotionInPortrait pic.twitter.com/ZpWge2w1XH— OPPO India (@OPPOIndia) July 28, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …