उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणियों के विरोध में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित विपक्षी दलों ने लोकसभा से वॉकआउट किया।
आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए और श्री आदित्यनाथ की टिप्पणियों का विरोध करते हुए सदन के बीचों-बीच पहुंच गए। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकार की टिप्पणियां निंदनीय हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा कि प्रश्न काल के सम्पन्न होने के बाद इस मामले पर विचार होगा। उन्होंने विरोध कर रहे सदस्यों से कहा कि वे अपनी सीटों पर बैठ जाएं।
इसी के तुरन्त बाद टी एम सी, कांग्रेस, केरल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, डीएमके और समाजवादी पार्टी ने सदन का बर्हिगमन किया।