अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश के रणनीतिक आरक्षित भंडार से रिकॉर्ड पांच करोड़ बैरल तेल जारी करने का आदेश दिया है। गैसोलीन और अन्य वस्तुओं की बढती कीमतों में कमी लाने के उद्देश्य से ऊर्जा का उपभोग करने वाले अन्य बडे देशों भारत, ब्रिटेन और चीन के साथ तालमेल में यह निर्णय लिया गया है।
अमरीका में लोगों को थैंक्स गिविंग और सर्दियों की छुट्टियों की यात्रा से पहले ईंधन और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से जूझना पड़ रहा है। गैसोलीन की कीमत प्रति गैलन लगभग तीन डॉलर से उपर है जबकि एक साल पहले यह इसकी आधी थी। श्री बाइडेन ने ह्वाइट हाउस में बताया कि गैस की कीमतें बढ़ने की समस्या से निपटने के समूहिक प्रयासों से स्थिति में सुधार होगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …