भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दुधीचुआ क्षेत्र में 9वीं एनसीएल अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन-भारोत्तोलन (powerlifting, weightlifting) एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में कुल 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 29 महिलाएं शामिल रहीं। प्रतियोगिता के दौरान अलग अलग वेट ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष एवम महिला प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
एनसीएल अंतरक्षेत्रीय शक्तित्तोलन भारोत्तोलन एवम शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता के दौरान स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ़ एनसीएल के लिये जयन्त के श्री पप्पू सक्सेना, स्ट्रॉन्ग वूमन ऑफ़ एनसीएल के लिए दुधीचुआ की सुश्री अराधना, बेस्ट लिफ्टर के लिए एनसीएल मुख्यालय के श्री अनुप कुमार को खिताब से नवाजा गया तथा शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) एवं मिस्टर एनसीएल प्रतियोगिता में श्री यश कुमार वर्मा ने बाज़ी मारी।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान सभी विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये दुधीचुआ ने प्रथम, बीना ने द्वितीय व एनसीएल मुख्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।