WCL तथा MSME नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में WCL में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देना तथा नई खरीद नीति व जेम पोर्टल के बारे में सभी विक्रेताओं को जागरूक करना है।
MSME नागपुर के प्रभारी संयुक्त निदेशक डा. वी. आर. सिरसाठ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि WCL के CMD जय प्रकाश द्विवेदी रहे। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान श्री द्विवेदी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को दिए जाने वाले लाभों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करने की दिशा में WCL 25% के लक्ष्य से अधिक लगभग 76% की खरीदी एम.एस.एम.ई से कर रही है ताकी महिला उद्यमियों व आरक्षित वर्गों के विकास में सहयोग दिया जा सके। उन्होंने एम.एस.एम.ई उद्योगों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में MIA के अध्यक्ष श्री पी. मोहन, BMA के अध्यक्ष श्री जीवन घिमे, VIA (Lady Wing) की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि कुलकर्णी विशिष्ठ अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर MSME, MOIL, IOCL, MECL, BHEL, Power Grid, SBI, GeM, NSIC तथा VAIPANI Harbals के प्रतिनिधि गण, बड़ी संख्या में विक्रेतागण, क्षमता निमार्ण कार्यक्रम के अंतर्गत WCL मुख्यालय तथा क्षेत्रों के अधिकारीयों सहित लगभग 120 प्रतिभागी उपस्थित रहे।