रायपुर। यूनिसेफ और अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज के तत्वावधान में आयोजित सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का सफल समापन रायपुर के होटल साया जी हुआ। इस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के 24 राज्य स्तरीय प्रशिक्षक, सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर बने।
इस प्रशिक्षण में सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार, बिहेवियर दृष्टिकोण और संचार के विभिन्न अवयवों पर न्यू कान्सैप्ट संस्था के राष्ट्र स्तरीय ट्रेनर राजीव ध्यानी और भावना नागर द्वारा लगातार तीन दिनों तक गहन प्रशिक्षण दिया गया।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए यूनिसेफ के SBC विशेषज्ञ अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर व्यवहार परिवर्तन एवं संचार” विषय पर कई उच्च स्तरीय प्रशिक्षण में अन्य को प्रशिक्षित करेंगे, जिसके लिए दोनों प्रशिक्षक राय देंगे। साथ ही वे अपने संभाग में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण देंगे ।
SBC कंसल्टेंट चन्दन कुमार ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आपकी भूमिका संभाग स्तरीय अलायन्स मेंबर सहित अन्य गतिविधियों में अहम होगी। राष्ट्रीय ट्रेनर राजीव ध्यानी ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके ऊपर बेहतर कार्य करने की जिम्मेदारी बढ़ी है, जिसे आप अवश्य पूरा कर सकेंगे।
प्रशिक्षण पश्चात यूनिसेफ SBC विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षको की उपस्थिति में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान प्रतिभागी शरद श्रीवास्तव ने सभी प्रशिक्षुओ की तरफ से आयोजन और प्रशिक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अलायन्स के स्टेट कन्वेनर मनीष कश्यप ने बहुत भावुक होकर सबका आभार व्यक्त किया तथा एक बेहतर माहौल का निर्माण करने की अपील की।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …