नई दिल्ली, 11 जुलाई। परमेश्वरन अय्यर ने आज नीति आयोग के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाल लिया। उत्तर प्रदेश काडर के 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अय्यर ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में काम किया है।
श्री अय्यर वर्ष 2016 से 2020 के दौरान नई दिल्ली में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में सचिव थे। श्री अय्यर ने देश में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर श्री अय्यर ने कहा कि उन्हें नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से देश सेवा करने का अविश्वसनीय अवसर मिला है। उन्होंने यह दायित्व प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभार व्यक्त किया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …