महासमुंद, 14 अप्रेल। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में प्रवेश के लिए सीटों में बढ़ोतरी के फैसले को सराहनीय बताया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में प्रवेश को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लेते हुए सीटों में बढ़ोतरी के निर्देश दिए हैं। पहले एक कक्षा में प्रवेश के लिए चालीस बच्चों की संख्या निर्धारित की गई थी। नागरिकों की मांग पर अब स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में प्रवेश के लिए चालीस सीटों की निर्धारित संख्या को बढ़ाकर पचास करने का फैसला लिया गया है।
अब स्वामी आत्मानंद स्कूल की हर कक्षा में पचास विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रत्येक बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
इसका मूल उद्देश्य गरीब से गरीब बच्चे को भी निजी स्कूलों की तरह अच्छी सुविधाएं मिल सकें। अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर उन्हें भावी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों की असमानता को दूर किया जा सके और शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जा सकें।
उन्होंने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार ज्यादा खर्च होने के कारण निजी इंग्लिश मिडियम विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाने में समक्ष नहीं थे। ऐसी परिस्थितियों में बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अधोसंरचना की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसी वजह लोग अब यहां अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने आगे आ रहे हैं। पूर्व में चालीस सीट निर्धारित थी जिसे बढ़ाए जाने से अभिभावकों को राहत मिलेगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …